🟥तौफ़ीक़ खान

🔻 चन्दौली बबुरी।। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में रमजान व नवरात्रि के मद्देनजर आमजन मानस में सुरक्षा की भावना को और प्रबल करने हेतु क्षेत्राधिकारी चकिया रामवीर सिंह व थानाध्यक्ष बबुरी अतुल कुमार के द्वारा प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा क्षेत्र बबुरी में पैदल गस्त व संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान किया गया।पैदल गस्त के दौरान क्षेत्राधिकारी चकिया रामवीर सिंह ने कस्बा के व्यापारियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में कानून का मदद करने का अनुरोध किया।बबुरी पुलिस के पैदल गस्त से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी है।पैदल गस्त करते हुए उन्होंने बाहर से आने जाने वाले गाड़ियों को गहनता से चेकिंग किया। गाड़ियों के कागजात में कमी मिलने पर जमकर लताड़ भी लगाए ।फिर कस्बा क्षेत्र में पैदल गश्त कर दुकानदारों/व्यापारियों व राहगीरों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने सहित लोगो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। व सम्भावित कोरोना वायरस के तीसरे प्रकोप से बचाव हेतु जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी।पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार लगातार थानाध्यक्ष बबुरी अतुल कुमार के द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, आदि स्थानों पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने मय फ़ोर्स भ्रमण व निरीक्षण किया।पैदल गस्त में क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह व थाना प्रभारी बबुरी अतुल कुमार के अलावा उप निरीक्षक सत्य नारायण शुक्ला हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र पांडेय कांस्टेबल अनुज कृष्णा सुमित अंकित राहुल अमित आदि रहे।