🔴 गोरखपुर
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के पहले स्थापन दिवस साप्ताहिक समारोह के तीसरे दिन विश्व मौसम विज्ञान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 12 शैक्षणिक संस्थान के 56 छात्रों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर पूछे गए 30 सवालों के जवाब निर्धारित अवधि में दिए। सभी प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को प्राणी उद्यान 27 मार्च को पुरस्कृत करेगा।
प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि हर साल 23 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिन 23 मार्च, 1950 को विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना का भी स्मरण कराता है। इस बार इस दिवस की थीम ‘प्रारंभिक चेतावनी और प्रारंभिक कार्रवाई’ है। उसके बाद एक बजे से क्विज प्रतियोगिता शुरू हुई। उन्होंने प्राणी उद्यान एवं वन्यजीव के प्रति छात्रों को जरूरी जानकारियां दी।
कार्यक्रम में एसडीओ प्रदीप कुमार वर्मा, हेरिटेज फाउंडेशन की डॉ अनिता अग्रवाल, मनीष चौबे, नरेंद्र कुमार मिश्र, अनिल कुमार तिवारी, डॉ संदीप श्रीवास्तव, सैयद फरहान अहमद, रोटरी क्लब मिड टाउन के राज कुमार बथवाल, नीलमणि सिंघानिया, शेखर चंद्र श्रीवास्तव, वी फॉर एनिमल के नीतिन अग्रवाल, दीपक कारीवाल, सर्वज्ञ मनी त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय, द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, सतेंद्र श्रीवास्तव, जै सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
इन शिक्षण संस्थान के छात्र हुए क्विज में शामिल
नियो अम्बियन्स एकैडमी, माउंट लिट्रा, ग्लोबल हाइट्स, आत्मदीप स्कूल, केएमआर इंटरनेशनल, राजकीय आईटीआई चरगांवा, दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज, यूएस अकेडमी एण्ड इंस्टीच्यूट, सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट हाइब्रिड स्कूल, ग्लोबल अकेडमी, नवल्स, एचपी चिल्ड्रेन के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिनमें दिव्या यादव, आयुष उपाध्याय, शिवांगी,रूद्रप्रताप, गर्विता श्रीवास्तव, तान्या सिंह , जूही यादव , सनी यादव , दिव्यांश, स्वाति , अनामिका, शालिनी , आकांछा, अनुराग , रोशनी, आदित्य, गौरव , तुषित, अंश, दिव्यांश, प्रियंका, चांदनी, सुप्रिया, अनन्या , अपर्णा, रश्मि, पलक, रितिका, अभिषेक, आदर्श, विनय, अनिकेत, सुमित , शिवांग, अर्पित, अभय, समीर, तन्वी, अवंतिका सिंह, सफल सिंह समेत 56 छात्र शामिल हुए। शिक्षक हिमांशु यादव, धीरज कुमार दुबे,विवेक यादव, संदीप आर्या,अशोक सिंह, कृतेश तिवारी, ओम वीर सिंह समेत अन्य शामिल रहे। छात्रों को 25 बहुविकल्पी और 5 रिक्त स्थान की पूर्ति करें टाइप के सवाल पूछे गए।
बाक्स
आज के कार्यक्रम में
वन्यजीव संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता 01 बजे से
आनदस्पाट लाइव पेटिंग प्रतियोगिता 02 बजे से
पंजीकरण 10 बजे से 7839887251 पर भी
पेटिंग के लिए सामग्री अभ्यर्थी को लानी होगी, सिर्फ ड्राइंग सीट मिलेगी