🟥रायबरेलीरवींद्र सिंह
जरा सोचिये की यदि देश के हर नागरिक को 8 हजार रुपये प्रति माह सरकार से और महंगाई भत्ता भी मिले तो कैसा रहेगा। चुनावी मौसम में अलग अलग
पार्टियों द्वारा लोकलुभावन वादे किए जाते रहे हैं।लेकिन रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राम मनोहर पाल ने जो बात कही वह बाकी चुनावी वादों से बढ़कर है। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल दल की तरफ से विधानसभा संख्या 182 से नामांकन भरने आये 72 साल के राम मनोहर पाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी 2011 में सरकार से मुकदमा जीत चुकी है। केंद्र की सरकार को हर सांसद व विधायक को जैसे तनख्वाह देती है, पेंशन देती है। सरकारी खजाने से 16 हजार रुपये प्रत्येक मतदाता के नाम से 16 हजार रुपये निकाले जाते है। उसी तरह देश के प्रत्येक नागरिक को 8 हजार रुपये मासिक तनख्वाह देनी चाहिये। लगे हाथ एक कविता भी सुना डाली। सुनिए इन महाशय की बात।