🟥देवरिया सलेमपुर
विकास खंड सलेमपुर सभागार में कोविद 19 वैक्सीन टीकाकरण सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत एवं विकास खंड में लगाई गई नई टीम को प्रशिक्षित किया गया जिसमें सेक्रेटरी ,शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, शिक्षक सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे है खंड विकास अधिकारी सलेमपुर ने बताया जो ब्यक्ति कोविद वैक्सीनेशन करा लिए है लेकिन पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन नही है ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए 2 टीम बनाई गई है यह टीम ग्राम स्तर पर डोर टू डोर सर्वे सर्वे करेगी और दूसरी टीम ब्लॉक स्तर पर पहली टीम से प्राप्त डाटा की फीडिंग रजिस्ट्रेशन का कार्य करेगी। खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर व्यास देव ने बताया कि कोविद महामारी के दौर में समाज के प्रति हमारे दायित्य और बढ़ गए है विधान सभा चुनाव होने वाले है इस दौर में वैक्सीनेशन हो गया है और जिनका रजिस्ट्रेशन नही हो पाया है उनको पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना है स्वीप नोडल अधिकारी उग्रसेन सिंह पूरे सदन को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई और प्रेरित किया।इस दौरान विजय शंकर सिंह , विपिन दुबे, बृजेश कुमार, दुर्गावती गुप्ता,सत्येंद्र सिंह,विजय सिंह विवेक सिंह, अनु सिंह, अनीता मिश्रा, नैंसी चतुर्वेदी, प्रियंका सिंह, तरुण गुप्ता, जितेंद्र कुमार यादव, शालू चौरसिया, मार्कंडेय पांडे, ज्योति गुप्ता, सद्दाम अंसारी,निरंकार यादव अभिषेक कुशवाहा, अशोक कुमार, अर्चना मनुराज आदि उपस्थित रहे।