🟥प्रतिनिधि रूद्रपुर (देवरिया) भूमि के विवाद में हुई मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने घर में घुस कर मारने- पीटने, जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी देने सहित गम्भीर धाराओं में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं।

मामला रूद्रपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर टोला गनेशपुर का है । जहां 22 जुलाई को जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी, इसमें घायल हो गए थे। एक पक्ष के बालजीत की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। दूसरे पक्ष से उदयप्रताप यादव ने भी पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। विपक्षियों पर गाँव सभा की गड़ही को पाट कर गन्दे व सीवर के पानी को बहाने से मना करने पर गोलबंद होकर घर मे घुसकर जानलेवा हमला करने, गालीगुप्ता देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से गुहार लगाई थी,जिसपर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए पुलिस को पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश पर रूद्रपुर पुलिस ने बालजीत पुत्र स्वO चंद्रिका, बुधिराम पुत्र स्वO चंद्रिका, मीरा पत्नी बालजीत,अर्चना पत्नी बुधिराम, सुग्रीव पुत्र बालजीत, फूलमती पत्नी सुग्रीव, सुधीर पुत्र बालजीत, धीरज पुत्र बुधिराम, साधुशरण पुत्र मिश्री समेत नौ लोगों के खिलाफ़ 147, 148, 149, 323, 307, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है । कोतवाली प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।