मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/ मथुरा जनपद में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए कोरोना नामक बीमारी की तीसरी लहर कि आशंका से लोगों की धड़कन बढ़ती हुई नजर आ रही है इधर तो कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका है उधर मथुरा-वृंदावन व गोवर्धन के धार्मिक स्थलों में कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पा रहा है। देश-विदेश से आ रहे लाखों लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। यहां पर लोग जमकर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि कोविड-19 का सभी लोग सही से गाइडलाइन का पालन करें और प्रशासन कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराये ।देशभर से श्रद्धालु वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पहुंचकर कोविड के नियमों को नहीं मान रहे हैं। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में कोविड-19 गाइडलाइनओं का मजाक उड़ाया जा रहा है वही गोवर्धन गिरिराज जी परिक्रमा करने आने वाले लोग भी जमकर प्रशासन के काफी प्रयासों के बाद भी श्रद्धालु मजाक उड़ा रहे हैं जबकि प्रशासन पूर्व में भी मीडिया के माध्यम से व बैनर लगाकर गोवर्धन में लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) मेला को निरस्त करने का फैसला ले चुका है उसके बाद भी यहां गोवर्धन में न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही है और तो और दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भी मास्क को सही तरीके से नहीं लगा रहे हैं । मथुरा का जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मेहकमा वृंदावन बांकेबिहारी दर्शन गोवर्धन परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 का पालन कराने में विफल साबित होता दिखाई दे रहा है। गोवर्धन में यही हाल है ऐसा हाल केवल वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर का ही नहीं है और भी कई धार्मिक स्थल हैं जहां कोविड के नियमों की अनदेखी की जा रही है। इन दिनों गोवर्धन में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। गोवर्धन दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। वहीं रात्रि को हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन महाराज की 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगा रहे हैं। लोगों के चेहरे पर न मास्क दिखाई दे रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग। जबकि सरकार ने एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा कर रखी है।