🟥वाराणसी-तारा इंस्टीट्यूट की तरफ से समाज के लिए अलग अलग क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया गया। आज इस कार्यक्रम में स्टूडियो एल्सी इंटीरियर की संस्थापक श्रीमती साक्षी शर्मा और सह-संस्थापक डिज़ाइनर श्री अमित शर्मा को कोरोना काल में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।एल्सी इंटीरियर के सह-संस्थापक अमित शर्मा चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर दुमितवाँ गांव के निवासी है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तारा इंस्टीट्यूट के एमडी सतेंद्र कुमार जी ने की कार्यक्रम में देश विदेश के लोगो को सम्मानित किया गया जिसमें नेपाल के एंबेसडर,भूटान के एंबेसडर भी मौजूद रहे,मुख्य अतिथि के तौर पर मारवाह फिल्म अकादमी, प्रोड्क्शन हाउस के प्रमुख संदीप मारवाह मौजूद रहे साथ ही बिहार उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ जी भी रहे जिन्होंने आज के बहुमुखी प्रतिभा रखने वाले अवार्डयो को सम्मानित किया उनके साथ कथक के जाने माने कलाकार श्री नलिनी कमलिनी जी श्री अणु सिंह कथक श्री दीपक महाराज भी मौजूद रहे । साथ ही कार्यक्रम में मीडिया जगत से श्री शम्मी नारंग जी श्री राकेश बादल श्री रोहन दुआ श्री वरुण सिंह जैसे लोगो ने शिरकत की ।मीडिया जगत ने तारा इंस्टीट्यूट को भी बधाई दी है जो इतने सालों से बच्चो को करियर में एक नई दिशा दे रहा है। वही अमित शर्मा एव साक्षी शर्मा जी लगातार समाज में नए आयाम बना रहे है जिसके लिए उन्हें पत्रकारिता जगत द्वारा भी सम्मानित किया गया।