🔻रायबरेली। यह टेक्नोलॉजी का ही कमाल है कि जो भ्रष्टाचार पहले छुप जाया करता था आज मोबाइल में कैद होकर शासन प्रशासन को हिलाने तक का काम कर रहा है। रायबरेली में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए।हरचंदपुर के खुचमा गांव का यह वायरल वीडियो राशन की दुकानों पर बांटे जा रहे चावल से जुड़ा है।वीडियो बनाने वाले का आरोप है कि राशन दुकानों पर बांटे जा रहे चावल में प्लास्टिक के चावलों की मिलावट की गई है। वीडियो बनाने वाला जिलाधिकारी से इसकी जांच कराए जाने की मांग के साथ राजनीतिक पार्टियों को भी नसीहत दे रहा है। उसका कहना है कि जब ज़हरीला चावल खा कर वोटर ही नहीं रहेगा तब उन्हें वोट कौन देगा। इतना ही नहीं, वीडियो वायरल करने वाले ने अपनी बात को साबित करने के लिए चावलों के ढेर से चुने गए कथित प्लास्टिक के चावलों को धोकर और पकाकर अपनी बात को साबित करने का भी काम किया है। उसने अपने सभी तजुर्बों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो बनाने वाले की कोशिश रंग भी लाई। जब अपर जिलाधिकारी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिये।