✍️तौफ़ीक़ खान

🔻चंदौली।।जहा एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कड़ा प्रहार किया जा रहा है।वही सदर चन्दौली के बबुरी के कोटेदारों के ढुल मूल रवैये से स्थानीय जनता ने अपना रोष जताते हुए हमसे बताया कि बबुरी कस्बा के कोटेदारों द्वारा अपात्रों जैसे जिनके पास लाखो की सम्पति गाड़ी घर है या जिनके घरों में सरकारी नौकरी करने वाले लोग है उनको राशन दिया जा रहा है।जबकि राशन लेने जा रहे गरीब बेसहारा कस्बा के लोगो को या तो कम राशन दिया जा रहा है या किसी और दिन आने को कह कर लौटा दिया जा रहा है।इस बाबत स्थानीय जनता व हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि मनबढ़ कोटेदार के द्वारा प्रत्येक माह लगभग लाखो का गबन किया जा रहा हैं।वही अन्य स्थानीय जनता ने इस गबन पर जिलाधकारी के माध्यम से जांच की मांग किया है।गौरवतलब हो कि कोविड के वजह से बेरोजगारी झेल रहे लोगो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक माह राशन दिया जा रहा है लेकिन वो राशन जरूरतमंदों को न देकर कोटेदार के द्वारा कालाबाजारी किया जा रहा है जो निंदनीय है।व उस कोटेदार के उपर कानूनी कार्यवाही की भी मांग स्थानीय जनता ने किया।