दरभंगा / सी एम कॉलेज,दरभंगा में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित पत्रकारिता (जर्नलिज्म) के सर्टिफिकेट कोर्स,सत्र 2021-22 में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा के आदेश से नामांकन प्रारंभ किया गया है। इंटर में न्यूनतम 45% अंक के साथ पास कोई भी छात्र-छात्रा या अन्य व्यक्ति इस कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। सत्र पूर्ण होने के बाद विश्वविद्यालयी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ल.ना. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
पहले आओ- पहले पाओ सिद्धांत के तहत 40 सीटों में से स्थान रिक्त रहने तक सीधे नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 तक निर्धारित की गयी है।
आज प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में संपन्न पत्रकारिता नामांकन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पत्रकारिता के समन्वयक डा आर एन चौरसिया,एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेंद्र श्रीवास्तव, डा शिशिर कुमार झा, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, नामांकन सहायक अशोक साह आदि उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी नामांकित 40 छात्र-छात्राओं के लिए 100 नियमित वर्ग, 15 दिवसीय प्रशिक्षण के साथ ही पत्रकारिता से संबंधित ऑनलाइन तथा ऑफलाइन व्याख्यान, विचारगोष्ठी तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साक्षात्कार आदि संचालित किए जाते हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि यहाँ सत्र 2019-20 में नामांकित 40 छात्रों में से परीक्षा देने वाले सभी 36 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
पत्रकारिता के समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि 200 अंकों के इस कोर्स में 60 अंक का प्रायोगिक पत्र तथा 70- 70 अंकों के दो सैद्धांतिक पत्र होते हैं, जिनका ऑफलाइन वर्ग सी एम कॉलेज परिसर में प्रातःकालीन (7:00 से 9:00 बजे) या संध्याकालीन (3:00 से 5:00 बजे) अथवा ऑनलाइन वर्ग संचालित किए जाएंगे। तदोपरांत 15 दिनों का प्रशिक्षण स्थानीय टीवी चैनलों के माध्यम से संपादित किए जाएंगे।