🟥वाराणसी रोहनिया। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने करसड़ा में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी हो रही हैलीपेड व सभा स्थल की तैयारी तथा करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण और दिया निर्देश। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश करसड़ा में बनने वाला अटल विद्यालय इसकी ऐसी माडल हो कि देश के लिए एक मॉडल विद्यालय बने और इसकी गुणवत्ता व महत्व दिखाई दे और प्रवेश द्वार पर पानी लगा हुआ था इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और युद्धस्तर पर जहां पानी लगे हो पौधारोपण नाली व लान में घास लगी हो उसको अति शीघ्र अच्छे से मानक के अनुसार गुणवत्ता युक्त ठीक किया जाए और उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल व कम कर रही संस्था के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि गाइड लाइन के अनुसार ही काम हो नहीं तो आप लोग जाइएगा और बिना मेरी अनुमति के इस भवन का हैंडोवर नहीं होगा और यदि मानक व गुणवत्ता के अनुसार कार्य नहीं हुआ तो जवाब आप लोग देंगे ।और कमेटी बनाई गई है उसकी जांच रिपोर्ट भी आप लोगों को देना होग। यह अटल विद्यालय बनाकर ऐसा तैयार हो कि पीएम आए तो खुश होकर जाएं और मिट्टी बाहर से लाकर वृक्षारोपण और लान ठीक कराया जाए और उन्होंने कहा कि यह नवोदय विद्यालय की तर्ज पर ही बन रहा है और बच्चों के रहने के लिए छात्रावास में जाकर उन्होंने उसका भी निरीक्षण किया ।और अलमारी और बेड आदि का निरीक्षण किया और पास ही हो रहे दूसरे बिल्डिंग के कार्य को भी बारीकी से देखा ।पास ही जेसीबी लगाकर हेलीपैड बनाने का हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। तीन हेलीपैड बनाने का कार्य किया जा रहा है ।मंत्री अनिल राजभर के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष व एम एल सी हंसराज विश्वकर्मा पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा तहसीलदार सतीश वर्मा नायक तहसीलदार श्वेता मिश्रा राजस्व निरीक्षक कानून को आदि लोगों की टीम मौजूद रही।