बस्ती / सरकार द्वारा 1975 में कैंसर के निदान और नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सरकार ने राष्‍ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया है जिसका उद्देश्‍य रोग की प्रारम्भिक रोकथाम और इसका शीघ्र पता लगाना है। कैंसर के इलाज की सुविधाओं को उचित दर पर उपलब्ध करवाने के लिए इसी क्रम में कैंसर काउंसलिंग कैंप का आयोजन सोनूपार , रेमेडी प्लस हॉस्पिटल पर किया गया। हर माह के प्रथम शनिवार को लगने वाले कैंप जिसका मुख्य उद्देश्य कैंसर को प्राथमिक अवस्था में पहचान कर निदान एवं वहन करने योग्य खर्च में इलाज उपलब्ध करवाना हैं। कैंप के केंद्र बिंदु कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाग्निक चक्रवर्ती (चंदन हॉस्पिटल, लखनऊ) एवं डॉक्टर आशुतोष पांडेय (रेमेडी प्लस हॉस्पिटल), द्वारा मरीजों की समस्याओं को सुना गया,कैंसर के प्रकार, कारण और लक्षण, इलाज के बारे में जानकारी दी गई और समाधान भी किया गया। संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, अंबेडकरनगर आदि जनपदों से आए कैंसर के मरीज़ अपनी समस्याओं का समाधान पाकर खुश दिखे और विशेषज्ञ से बात करके उनमें एक सकारात्मक ऊर्जा भी देखने मिली। समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने और इसके ईलाज को आम आदमी के वहन करने योग्य बनाना हैं।