🔴वाराणसी मिर्जामुराद । स्थानीय क्षेत्र के कल्लीपुर गाँव स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुबंशी के नेतृत्व में वैज्ञानिक दल ने अराजीलाइन विकासखंड के मेहंदीगंज विकासखंड का भ्रमण कर बकरी पालन इकाई का उद्घघाटन किया। केंद्र से प्राप्त प्रशिक्षण एवं प्रेरणा उपरांत मेहंदीगंज गाँव के किसान लालमन ने वैज्ञानिक बकरी की इकाई स्थापित की है। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने गाँव के किसानों को बकरी फार्म पर जानकारी देते हुए बताया कि आवास प्रबंधन, बकरी पालन व्यवसाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । क्योंकि बकरियों को रात में भी रहने, सुरक्षा के लिए अन्य घरेलू पशुओं की तरह घर की आवश्यकता होती है, जिससे उन्हें प्रतिकूल जलवायु, ठंड, धूप आदि से बचाया जा सके। कुछ लोग अपनी बकरियों को अन्य घरेलू पशुओं जैसे गाय, भेड़ आदि के साथ रखते थे। यहां तक कि कुछ क्षेत्रों में, लोग अपनी बकरियों को पेड़ों के नीचे रखते थे।लेकिन अगर आप एक लाभदायक वाणिज्यिक बकरी फार्म स्थापित करना चाहते हैं , तो आपको अपनी बकरियों के लिए एक उपयुक्त घर बनाना होगा।

साथ ही डॉक्टर रघुबंशी ने बताया की बकरी पालन में किसान भाई देसी, बरबरी, जमुनापारी,सिरोही एवं ब्लैक बंगाल जैसे नस्लों का ही चयन करें जो की क्षेत्र की जलवायु में आसानी से अपने को ढाल सके। एक आदर्श बकरी पालन इकाई शुरू करते समय ध्यान रखना चाहिए कि बकरियों की संख्या संतुलित हो बहुत ज़्यादा ना हो। इस अवसर पर केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर अमितेश सिंह, डॉक्टर मनीष पांडेय एवं डॉक्टर राहुल सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।