🟥मुंगेर: बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के निर्देश पर जिला राजद प्रधान कार्यालय केलाबाड़ी में जिला राजद कमिटी,प्रखंड अध्यक्ष, एवँ पंचायत अध्यक्षों की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष त्रिलोकी न०शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता राजद के वरीय नेता सह मुंगेर विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी अविनाश कु विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल को जिला से लेकर प्रखंड,पंचायत, वार्ड व बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए सभी साथी अभी से हीं जुट जाएं। साथ हीं साथ जिले के जितने भी पंचायत में अंबेडकर परिचर्चा नहीं हो पाया है । उसको एक सप्ताह के अंदर सभी प्रखंड अध्यक्ष एवँ पंचायत प्रभारियों के माध्यम से पूरा करने का काम करें। साथ हीं साथ बिहार के महागठबंधन सरकार जिसका नेतत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा जो लगातार सभी विभागों में लाखों लाख सरकारी नौकरीयों का बहाली निकाली जा रही है उसको पंचायत व वार्ड स्तर तक प्रचारित करने का काम करें। साथ हीं साथ बिहार सरकार के द्वारा जो समाज के पिछड़ो,अतिपिछड़ों, दलित अनुसूचीत वर्ग एवँ आर्थिक रूप से कमजोर प्रगतिशील समाज के लोगों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर की वस्तुस्थिती का पता लगाने के लिए जाति आधारित गणना करवा रही है तो केंद्र की मोदी सरकार अपने विभिन्न संगठनों के माध्यम से पहले हाईकोर्ट एवँ सुप्रीम कोर्ट में केश करवाती रही है। अब तो सीधे सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार हलफनामा दाखिल कर जाति गणना का विरोध कर दिया है। जिससे भाजपा एवँ नरेंद्र मोदी जी का गरीब पिछड़ा अतिपिछरा विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है इसको भी हमलोगों को अपने संगगठ के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करना है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष त्रिलोकी न० शर्मा ने बैठक में पांच सूत्री प्रस्ताव पढ़कर सभी साथियों को सुनाया। 1:- प्रखंड कमिटि का गठन करना,2:- पंचायत स्तर तक कमिटी का विस्तार कर छूटे हुए पंचायत में अंबेडकर परिचर्चा करना सुनिश्चित करना 3:- जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में एक कार्यालय खोलना सुनिश्चित करना। 4:- जिला कमिटी एवँ प्रखंड कमिटी के स्तर पर बैंक में खाता खोलबना 5:- पार्टी के जिला कमिटी,प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवँ कमिटी प्रखंड से पंचायत, वार्ड स्तर के सभी पार्टी के पदाधिकारियों को अपने अपने निजी आवास एवँ कार्यालय राष्ट्रीय जनता दल का झंडा लगाना है । बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष जी के द्वारा पढ़े गए पांचों प्रस्तावों पर दोनों हाथ उठाकर एक स्वर से समर्थन किया। बैठक को जिला उपाध्यक्ष हसीबुर रहमान,राजद राज्यपरिषद सदस्य गजेंद्र कु हिमांशु उर्फ अरविंद, जिला महासचिव मो आबिद हुसैन,धरहरा प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव,राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ बबिता भारती ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर यादव,राजद नेता निरंजन यादव,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश रमण जी,महासचिव मधुकर यादव,अशोक यादव, जिला प्रवक्ता अभिमन्यु यादव,मुंगेर महानगर अध्यक्ष जुनैद मखमूर, राजद अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय बेसरा जी,सदर प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी,बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश कु मंडल,असरगंज के प्रखंड अध्यक्ष मनोहर यादव,टेटिया बम्बर के अध्यक्ष दास जी,जमालपुर प्रखंड के अध्यक्ष कौसर फैयाज, नगर के अध्यक्ष सुनील कु यादव,खरगपुर नगर के अध्यक्ष प्रवीण कुमार,शंकर यादव,प्रशांत चौधरी,बिंदेश्वरी यादव, युवा राजद के मो० सन्नी,छात्र राजद के लालू कुमार, सूरजभान सिंह यादव,पुरुषोत्तम कुमार, राजा कुमार,विकास यादव,सौरव यादव सहित सैकड़ों राजद के कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।