🔴अब्दुल गफ्फार की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
कृषि उत्पादन मंडी समिति चौरी चौरा के गल्ला लाइसेंसी को गेहूं बेचने वाले किसानों के नाम सिक्स आर कूपन काटा जाता है।गत वर्ष तत्कालीन मंडलायुक्त द्वारा काटे गए कूपन की लाटरी ड्रा निकाला गया था।जिसमे ग्रामपंचायत जमरू के किसान राकेश राय के नाम ट्रैक्टर,गजाइकोल के विजय शंकर, कन्हौली के आत्मदेव सिंह,पोखरभिंडा के सत्यदेव, मिठाबेल के रामरूप, जद्दूपुर के प्रमोद को हैपी सीडर,जंगल रसूलपुर नंबर दो के अब्दुल गफ्फार खान को रोटावेटर,रामपुरा के संजय मध्येसिया तथा सत्यदेव का पंपिग सेट निकला था।सत्यदेव को दो पुरस्कार हैपी सीडर तथा पंपिंग सेट मिला है।राकेश राय को ट्रैक्टर गत वर्ष ही मिल गया था।बाकी 7 किसानों को चौरी चौरा में मंडी सचिव सुरेंद्र मिश्र तथा मंडी निरीक्षक प्रेम नारायण सिंह के द्वारा मंडी कार्यालय गोरखपुर से कृषि यंत्र दिलाया गया। मिठाबेल के रामरूप की मृत्यु हो चुकी है।सचिव श्री मिश्र ने बताया कि इनके परिवार को कागजी कार्यवाही के बाद पुरस्कार दिया जायेगा।कृषि यंत्र पाकर किसान काफी खुश है।