मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियों और उनके समाधान पर हुआ मंथन

कुरीतियों से लड़कर जनता की आवाज उठाता है पत्रकार:जनरल वी.के. सिंह

केन्द्र की बीमा योजनाओं का लाभ लें पत्रकार: प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔴मथुरा। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन व ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30 वां पत्रकारिता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। महामंडेश्वर डा. अवशेषानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस समारोह में केन्द्रीय केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं विमानन नागर राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह व केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके अलावा नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी पूर्व विधायक व वरिष्ठ पत्रकार रूप चौधरी, उ.प्र. बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकान्त गर्ग, समाजसेवी व भाजपा नेता पं.शोभाराम शर्मा, उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, राजीव ब्रजवासी, पब्लिक एशिया के प्रधान संपादक मुकेश वत्स, जी न्यूज डिजीटल के एडिटर अभिषेक मल्होत्रा,वरिष्ठ पत्रकार मोहन स्वरूप भाटिया और ए.एस. देशभक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पत्रकारिता दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जनरल वी.के. सिंह और प्रो. एस.पी.सिंह बघेल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने सभी अतिथियों का पटका उढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जनपद भर से आए प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया के पत्रकारों व नगर के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने लोकतंत्र के चारों स्तंभों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समय के साथ हर क्षेत्र में बदलाव आया है और कठिनाईयां भी बढ़ी हैं, मगर इनसे हताश व निराश होने की बजाए आत्ममूल्यांकन व समय के साथ खुद को लगातार अपडेट करते रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया इस दौर में संवाद का वेहद सशक्त माध्यम है, जिसकी विश्वसनीयता कायम रखना इस कार्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. बघेल ने माना कि सक्रिय पत्रकारिता कर रहे लोगों को काफी जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई बीमा योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विशेषकर पत्रकारों व अन्य लोगों को भी इनका लाभ लेना चाहिए।मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क परिवहन व नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कि मीडिया इस देश ही नहीं बल्कि दुनियां में अपनी सशक्त भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब मीडिया ने सकारात्मक दृष्टि से प्रगतिशील विचारधारा के लिए लोगों की राय बनाई है। जनरल वी.के. सिंह ने कहा कि समाज में आज भी पत्रकार की छवि कुरीतियों के खिलाफ लड़ने वाले और आम आदमी की आवाज उठाने वाले के रूप में है। उन्होंने इस संबंध में एक किताब का उदाहरण देते हुए बताया कि इसमें जानकारी दी गई है कि किस तरह मीडिया के उचित प्रयोग से आप अपने सामने उत्पन्न हुई कठिन चुनौतियों का बखूवी सामना कर सकते हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री व पूर्व सेनाध्यक्ष ने इसी के साथ यह भी कहा कि कोरोना काल के दौरान टूल किट का भी मामला सामने आया था, जिसमें हर कार्य को गलत साबित करने की कोशिश की। एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने अपने संबोधन में सभी का ध्यान पत्रकारों की समस्याओं की तरफ आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता आज सबसे असुरक्षित पेशा है ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा और उनका उत्पीढ़न रोकने के लिए कोई रास्ता निकालना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पत्रकार की परिभाषा तय हो इसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून वेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक व वरिष्ठ पत्रकार रूप चौधरी ने कहा कि सच को उजागर करना पत्रकार का दायित्व है और समाज उससे इसकी अपेक्षा भी करता है, ऐसे तमाम उदाहरण है जब किसी पत्रकार को शासन व सत्ता के खिलाफ कुछ लिखने व या सच को उजागरण करने पर परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अगर आप दुर्भावना से प्रेरित नहीं है तो आखिर में जीत आपकी ही होती है। कार्यक्रम को उ.प्र. बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकान्त गर्ग, समाजसेवी व भाजपा नेता पं.शोभाराम शर्मा, उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, राजीव ब्रजवासी, पब्लिक एशिया के प्रधान संपादक मुकेश वत्स, जी न्यूज डिजीटल के एडिटर अभिषेक मल्होत्रा, वरिष्ठ पत्रकार मोहन स्वरूप भाटिया और ए.एस. देशभक्त ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने सभी अतिथियों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए। साथ ही उन्होंने उनकी व जनपद भर से आए सभी पत्रकारों व गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अनूप शर्मा ने किया। पत्रकारिता दिवस समारोह में जिला सूचनाधिकारी प्रशांत सुचारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत तेहरिया, सचिव सतेन्द्र परिहार, स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, अमरनाथ स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण वाजपेयी, भदौरिया ग्रुप के एच.के.भदौरिया, शनिदेव मंदिर के महंत विजयानन्द सरस्वती, भाजपा नेता प्रदीप गोस्वामी, प्रियंका उपाध्याय, गीता नाथानी, रश्मि शर्मा, ममता भारद्वाज, पूजा चौधरी, विनीता द्विवेदी, माया शर्मा, प्रतिभा शर्मा, मुदिता शर्मा, सार्थक चतुर्वेर्दी, तपेश भारद्वाज, निश्चल राठौर, अंकुर देवा, दिनेश चौधरी प्रधान, भानु प्रताप सिंह, सतीश शर्मा, गणेश पहलवान आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पत्रकार प्रकाश सिंह, मदन गोपाल शर्मा, पवन गौतम, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, राजकुमार तौमर, सुशील गोस्वामी, मोहन श्याम रावत, राम कुमार रौतेला, कन्हैया उपाध्याय, राजेश भाटिया, अरूण अनु, हेमन्त शर्मा, विवेक प्रिय आर्य, अनिल अग्रवाल, कासिम, गौरव चौधरी, के.के. अरोड़ा, महेश वाष्र्णेय, मनीष सक्सेना, परवेज अहमद, सोमेन्द्र भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज, गोविन्द भारद्वाज, राजेश सोलंकी, गोपाल जग्गा, दिनेश तरकर, सोमेन्द्र व्यास, मुकेश अग्रवाल, विनोद शर्मा, मोहित गौर, श्याम जोशी, परीक्षित कौशिक, किशन चौहान, गिरधारी लाल श्रोत्रिय, ओमप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र गोस्वामी, अनिल कुमार, विपिन चौधरी, राजकुमार तौमर, नारायण सिसौदिया, रिंकू वर्मा, पवन शर्मा, चंदन सैनी, राकेश कुमार सिंह (बंटी), लक्की ठाकुर, सत्यपाल सिंह, पवन सिंह, लक्ष्मण सोनी, सुरेश पचैहरा, सुरेश सैनी, उमर कुरैशी, कालीचरण विंदल, दीपक चतुर्वेदी बैंकर, आकाश बैंकर आदि उपस्थित थे।