🔴भाटपार रानी,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के कुबेरूआ गांव स्थित प्रिंस बाबू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को मातृ भूमि हेल्थ फाउंडेशन की स्थापना दिवस के द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर आरोग्य मेला व योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें योग शिक्षकों द्वारा सैकड़ों लोगों को योग सिखाया गया।वहीं मरीजों का निःशुल्क जांच,दवा वितरण, सुगर,बीपी आदि की जांच की गई। दर्जनों युवकों ने रक्तदान भी किया।कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पं० गिरीशचन्द तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा व समाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही यह संस्था बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।दयानन्द मेडिकल कॉलेज सिवान के उप प्राचार्य डॉ विजय यादव,जिला आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्साअधिकारी डॉ दिनेश कुमार चौरसिया, डॉ ज्ञानचन्द्र मौर्य,दन्त चिकित्सक डॉ एसपी वर्मा ने स्वस्थ रहने के तौर तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।वहीं भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, गोरखपुर के पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडेय,डॉ शम्स परवेज, ब्लाक प्रमुख बिंदा सिंह कुशवाहा, सन्तोष पटेल,समाजसेवी जटाशंकर सिंह,एडवोकेट रवि प्रकाश कुशवाहा,आदि ने सम्बोधित किया।कवि मक़सूद अहमद भोपतपुरी ने अपनी रचना पेश किया।मातृभूमि हेल्थ फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ नवीन सिंह,विद्यालय के प्रबंधक डॉ अजित सिंह,वरिष्ठ प्रबन्धक विपिन कुशवाहा ने आए हुए अतिथियों व चिकित्सकों का माल्यार्पण कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।यहां मुख्य रूप से प्रधानाचार्या श्रीमती कान्ति सिंह,रविशंकर कुशवाहा, शैलेन्द्र कुशवाहा, प्रवीण सिंह,रविकेश प्रसाद,मुस्तफा अंसारी,सुनील कुशवाहा, सन्दीप पाल, धनन्जय सिंह,बृजेश कुशवाहा, दीपक चौरसिया, अरविंद कुशवाहा, दिलीप सिंह,उमापति प्रसाद,रोहित चौहान,पूजा सिंह,शीला सिंह सहित संस्था के पदाधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।