✍️उमानाथ यादव

🔴रायबरेली, 28 सितंबर 2022 |
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) के तत्वावधान में बिरला कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से नगरीय आंगनबाड़ी केंद्र चकधरौरा पर अतिकुपोषित (सैम), मध्यम कुपोषित (मैम) और कम वजन के बच्चों को पोषण किट प्रदान की गयी | कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी ने की | जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण किट बच्चों को दी जा रही है| इसमें बच्चों के लिए संपूर्ण पोषक सामग्री है| इसके सेवन से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है | इसलिए इसका सेवन बच्चों को जरूर करायें |
बिरला कारपोरेशन से पुष्पांजलि यादव ने बताया कि यह पोषण किट लगातार छह माह तक इन बच्चों को दी जाएगी जब तक कियह स्वस्थ नहीं हो जाते |
विश्वास संस्थान रायबरेली से विकास बाजपेई ने बताया कि पोषण स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है | यदि बच्चा अभी से कुपोषित रहेगा तो आगे चलकर उसे बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है | इसलिए जो पोषण किट प्रदान की जा रही है, उसको बच्चे को अवश्य सेवन कराएं ताकि बच्चा स्वस्थ हो सके।

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 35 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें से दो अतिकुपोषित, दो मध्यम कुपोषित और तीन कम वजन के बच्चे हैं | पोषण किट में बच्चों को खजूर, सोयाबीन का चूरा, भुने हुए चने, कॉर्न फ्लेक्स, मखाना आदि का वितरण किया गया |
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता सिंह, विश्वास संस्थान से प्रशांत शुक्ला वआंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थी उपस्थित रहे |