मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/ मथुरा जिले के विकासखंड गोवर्धन के अंतर्गत गांव जमुनाबता स्थित कुंभन दास गौशाला का है जहां गो सेवकों द्वारा पूर्व प्रधान अभिमन्यु सैनी पर गो सेवकों से बदसलूकी और धमकी देने और गाली गलौज करने का आरोप है पूर्व प्रधान रात के वक्त आ करके उन्हें धमकाता है और तमाम प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग करता है उसका कहना है की गौशाला पर उसका पूर्णत अधिकार है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता गौ सेवकों का कहना है अगर यही हाल रहा तो हम गाय माताओं की सेवा करने में असमर्थ हो जाएंगे क्योंकि इससे पूर्व गौशाला में अव्यवस्था होने की वजह से रोजाना कई गायों की मृत्यु होती थी मगर जब से नए प्रधान प्रतिनिधि संजू सैनी को गौशाला का जिम्मा मिला है गायों की स्थिति सुधर गई है अब उनको दोनों वक्त का चारा दिया जाता है उनकी हर प्रकार की देखभाल की जाती है जो पहले नहीं था
गो सेवकों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है उप जिला अधिकारी और प्रधान के द्वारा जो जिम्मेदारी उनको दी गई है उस जिम्मेदारी को गौ सेवक पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ उसको निभा रहे हैं गौ सेवकों का कहना है कि हमें गौ माता की सेवा में बहुत सी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व प्रधान और उसके पुत्र लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं अतः शासन प्रशासन से अनुरोध है जल्दी से जल्दी आपराधिक किस्म के दबंग पूर्व प्रधान अभिमन्यु सैनी और उसके पुत्रों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए जिससे गौ सेवा गायों की सेवा शांतिपूर्ण ढंग से कर सकें।