डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर। केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतिजाम किये जायेगे। कड़ी सुरक्षा के बीच कल मतगणना कार्य संपन्न होगा। पूर्वाह्न 08ः00 बजे से डायट परिसर स्थित मतगणना केन्द्र पर मतगणना प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) ने कहा है कि कल पूर्वाह्न 06ः00 बजे से मतगणना केन्द्र पर गेट नम्बर 01 से मतगणना कर्मी एवं कर्मचारी तथा गेट नम्बर 02 से मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेगे। पूर्वाहन 07ः00 बजे तक सभी अपने स्थान पर पहुॅच जायेगे। मतगणना केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मोबाईल, केलकुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, आपत्तिजनक सामग्री यथा छुड़ी चाकू के साथ साथ तंबाकू, गुटखा, खैनी, सिगरेट, लाईटर, माचिस आदि का प्रवेश पूर्णतः निषेद्य रहेगा। यदि कोई अन्दर तंबाकू, गुटखा, खैनी आदि का सेवन करते पाये जाते है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। धारा 144 प्रभावी रहेगी। 100 मीटर के दायरे में 05 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति जमा नहीं होगे। अवैध एवं असामाजिक रूप से व्यवहार करने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी। बिना मास्क के कोई भी अंदर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना अभिकर्ता एवं कर्मियों के अतिरिक्त अनावश्यक रूप से अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा भीड़ भाड़ लगाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। लाउडस्पीकर एवं किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर पूर्णतः रोक रहेगी। आतिशबाजी एवं नारेबाजी पूर्णतः निषिद्ध किया गया। गुलाल का प्रवेश निषेद्य रहेगा। मेटल डिटेक्टर से प्रत्येक व्यक्ति की जाॅच की जायेगी।