🟥मिर्ज़ापुर/अहरौरा- किसान नेता लालबहादुर सिंह के 8 वें पुण्यतिथि पर कुदारन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में क्षेत्र के गरीबों में कंबल वितरण किया गया।कम्बल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने कहा कि बाबू लालबहादुर सिंह के पुण्यतिथि पर गरीबों में कंबल वितरण का कार्य एक पुनीत कार्य है।गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है।अपने पिता के पुण्यतिथि पर एक पुत्र द्वारा ठंड में जरुरतमंदों में किया जाने वाला कम्बल वितरण एक उदाहरण है।समाज में सक्षम लोगों द्वारा इस तरह के अन्य आयोजन के माध्यम से समाज में अमीरी और गरीबी के खाई को कम करने का भी काम किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि लालबहादुर सिंह एक जुझारू व्यक्तित्व थे।क्रान्तिकारी नेता और पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह के करीबी साथियों में थे लालबहादुर सिंह।आस पास के पीड़ित लोगों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करते थे।समाज में लालबहादुर सिंह जैसे व्यक्तित्व की आज जररुरत है।अध्यक्षता आयोजक विरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह महादेव तथा संचालन फणीन्द्र श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि राजीव ओझा,बजरंगी कुशवाहा, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष अली जमीर खान, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर अरुणेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, चौधरी जयपाल सिंह उर्फ शेरु,प्रधान विजय कुमार सिंह,प्रधान अजीत सिंह,मनोज सिंह,सरोज पटेल,हौशिला प्रसाद त्रिपाठी, चन्द्र मौली त्रिपाठी,हरिदास सिंह,छैल बिहारी सिंह आदि रहे।