✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा बलदेव– अपर्याप्त बिजली आपूर्ति एवं अघोषित कटौती को लेकर भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। कैम्प कार्यालय गढ़सौली पर एक बैठक में उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे किसानों के सामने बिजली की गम्भीर समस्या खड़ी हो गई है। अधिकारी कर्मचारी फोन तक अटेंड नहीं कर रहे हैं। बरिष्ठ किसान नेता रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को मुश्किल से 4-5,घँटे बिजली मिल रही है जिससे रबी की फसलों की समय से सिचाई नहीं हो पा रही है। बिजलीघर पर संविदाकर्मियों ने हाथ खड़े कर दिये हैं कि उन्हें फोन न किया जाये हड़ताल पर है। दूसरी तरफ नहर बम्बे सूखे पड़े हैं। फसलें सूखने के कगार पर हैं जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। डॉ रमेश सिकरवार, कुंतिभोज रावत, डॉ राधेलाल, रामगोपाल फौजी,मुन्नालाल, गिर्राज सिंह फौजदार, खड़ग सिंह बेधड़क, सौनवीर सिंह तोमर, वेदप्रकाश, हरिपाल परिहार, अजयपाल चौधरी, सिंह चौधरी, जगमोहन सोलंकी, उत्तम सिंह, धर्मेंद्र गौतम, रवि सिकरवार, नेत्रपाल बौहरे, पप्पू सिकरवार, सोहन सिंह सिकरवार, मानसिंह, शिवराज सिंह, रामफल सूबेदार, कन्हैया सिंह आदि किसानों ने आक्रोश जताया है।