✍️नरेश सैनी

🟥मथुरा – उप कृषि निदेशक राम कुमार माथुर ने समस्त कृषकों को सूचित किया है कि जनपद मथुरा में एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि0 को वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में अधिकृत किया गया हैै। जनपद हेतु खरीफ मौसम में धान, बाजरा एवं अरहर फसलों को अधिसूचित किया गया है। खरीफ मौसम में अधिसूचित फसलों के अन्तर्गत बीमित राशि एवं प्रीमियम की धनराशि ऋणी/गैर ऋणी धान, बाजरा तथा अरहर कृषक दिनांक 31 जुलाई तक बीमा करा सकते हैं।
ऐसे ऋणी कृषक जो अधिसूचित फसलों में बीमा नहीं कराना चाहते हैं वे बीमा कराने की अन्तिम तिथि से 07 दिन पूर्व संबंधित बैंक शाखा में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बीमा से बाहर हो सकते हैं, अन्यथा कि स्थिति में ऋणी कृषक के बैंक खाते से प्रीमियम की धनराशि काट ली जायेगी। गैर ऋणी कृषक कृषक जन सेवा केन्द्र से खरीफ 31 जुलाई तक बीमा करा सकते हैं। स्थानीय आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा आपदा के 72 घंटे के अन्दर बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर-18008896868 पर सूचित करना होगा।