मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

बलदेव- भारतीय किसान यूनियन भानु की हथकौली में हुई बैठक में इमलिया में 3 अक्टूबर को होने जा रही महापंचायत की तैयारियों पर विचार किया गया। बैठक में प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है, भ्र्ष्टाचार और दलाली में डूबे लोग किसानों का उत्पीड़न कर उनको खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। तोमर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ फसलों का समर्थन मूल्य मामूली बढ़ा देने से किसान के घाटे की भरपाई नहीं हो सकती क्योंकि डीजल और खेती किसानी से जुड़ी चीजों की लागत दो गुनी हो गई है जिससे खेती में लगातार घाटा बढ़ता जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार ने 2013 में किसानों से किसान आयोग को लागू करने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया है।
वही तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार बाकई में किसानों की आमंदनी दोगुनी करना चाहती है तो उसे किसान आयोग को लागू कर किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर देना चाहिए। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान और प्रमुख जिला महासचिव डॉ अशोक सिकरवार ने कहा कि जनपद में नहर, बम्बे कूड़े करकट से अटे पड़े हैं, उनकी सफाई तक नहीं हुई है, किसानों को मात्र 6-7 घण्टे बिजली मिल रही है। बिजली विभाग के जेई किसानों का जमकर शोषण कर रहे हैं, डीजल के आसमान छूते रेट के कारण खेती किसानी की लागत दूनी हो गई है। नगला लोका, सैदपुर सहित तमाम गॉवों में पोखर तालाबों में पानी सड़ गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू और मलेरिया फैल रहा है। सैदपुर में दशकों पहले का बना समुदायक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में सफेद हाथी की तरह खड़ा है, राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील नहीं है, किसान अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाते रहते हैं और अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं, ऐसा नहीं चलेगा, जो अधिकारी किसानों की नहीं सुनेगा उसका घेराब किया जायेगा। 11 अक्टूबर को बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी और शोषण के खिलाफ बलदेव बिजली घर पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में एनसीआर अध्यक्ष रामेश्वर सिकरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। गांव हथकोली के गोपाल सिकरवार ने सैकड़ों किसानों के साथ भाकियू भानू की सदस्यता ग्रहण की।संगठन ने उन्हें युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया,जिस पर सभी किसानों ने हर्ष व्यक्त किया।बैठक में जगदीश रावत,कुंतीभोज,रीत राम,गिर्राज सिंह,राधेलाल,भोला सिकरवार,देवी सिंह,गुड्डा मास्टर ,विपिन सिकरवार,रवि पहलवान,चंदा भरंगर,विष्णु भरंगर,के के रावत,धर्मेंद्र तोमर,अंकित तेहरिया,भोला पहलवान,आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।