🟥सहजनवा गोरखपुर

पाली/

विकास खण्ड पाली के घघसरा राजकीय कृषि बीज भण्डार पर शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ब्लाक के जागरूक किसानों को स्वावलंबी व आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताया गया। बीज वितरण के दौरान गोदाम इंचार्ज दुर्गेश कुमार ने किसानों को बताया कि गर्मी के समय दो माह तक खेत खाली रहते हैं इस समय किसान खेतों में मूंग की बुवाई कर मुनाफा के साथ खेत की उर्वरा शक्ति भी बढ़ जाती है। इस दौरान किसानों में गिरधर सिंह, विष्णु प्रताप सिंह,रामनगीना सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, अशोक कुमार यादव, रामसूरत, विश्वनाथ यादव तथा कर्मचारियों में हेमन्त, राहुल मिश्रा,प्रीती सिंह, सौम्या शर्मा, दुर्गा मद्धेशिया, एडीओ एजी ध्रुव कुशवाहा,श्रीधर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहें।