मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔻मथुरा –भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा है कि बजट किसानों को निराश करने बाला है। उन्होंने कहा कि
सवाल ये है कि किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी? उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रदेश सरकार को डीजल पर सरचार्ज कम करना चाहिए जो उसने नहीं किया, जबकि किसानों के खेती के सारे कार्य डीजल पर निर्भर हैं। मंहगे डीजल और खाद से खेती किसानी घाटे का सौदा हो रही है, किसान खेती से पलायन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गावों में युवा निराश हैं, उन्हें रोजगार की तलाश है। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा पूरा न करने से किसानों को सबसे ज्यादा निराशा हुई है। किसान के गन्ने के भुगतान का तो सरकार बताती है लेकिन कितना बकाया है ये नहीं बताती है पेश किए गए बजट में किसानों को केवल निराशा ही हाथ लगी है।