दांदूपुर गौआश्रय केंद्र में वाल फेंसिंग व्यवस्था नदारद।

🛑तिलोई अमेठी। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत दांदूपुर गौआश्रय केंद्र में वाल फेंसिंग व्यवस्था नदारद होने के कारण गौशाला के पशु बाहर निकल कर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं,

जबकि गौशाला में तैनात केयर टेकर भी पशुओं की देखरेख करते रहते हैं। गौशाला के निकट खेती करने वाले किसान राम प्रसाद, रामेश्वर यादव, राम सेवक, लाला राम पितांबर, गंगा राम, सुरेश कुमार, रघुबर, राधेश्याम,राम हरख, राम चंदर,

श्रीनाथ,साहबदीन सहित तमाम किसानों ने ब्लाक सिंहपुर के जिम्मेदार अधिकारियों को दोषी करार देते हुए आरोप लगाया है कि लगभग 2बीघा जमीन पर गौशाला का निर्माण तो करवा दिया गया लेकिन गौशाला की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य नहीं करवा गया पक्की बाउंड्री वॉल बनवाने की कौन कहे वाल फेंसिंग तक नहीं कराई

गई,जिसका नतीजा यह है कि गौशाला से बाहर निकल कर किसानों की फसलों को गौशाला के जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान राम प्रसाद ने बताया कि दांदूपुर गौआश्रय केंद्र पर सैंकड़ों पशुओं को रखा गया है जहां रात्रि में रोशनी के नाम पर महज चार सोलर लाइट की व्यवस्था की गई हैं लेकिन विधुत व्यवस्था नहीं है

जबकि पड़ोस में पांच सौ मीटर की दूरी पर बिजली की लाइन खींची गई है लेकिन फिर भी बिजली व्यवस्था नदारद है। रात्रि में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर जानवर बाहर निकल कर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं लेकिन प्रशासन वाल फेंसिंग तक की व्यवस्था तक कराने में असमर्थ हैं।

सूत्रों द्वारा पता चला है कि निवर्तमान खंड विकास अधिकारी सिंहपुर ने उक्त गौशाला में वाल फेंसिंग व्यवस्था,पटंजा पशुओं के सेट निर्माण कार्य करायें जाने के लिए जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु अपना प्रस्ताव पारित कर भेज दिया गया है लेकिन अभी तक भेजें गये प्रस्ताव की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल सकी है यह फाइल शायद ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।

किसान रामेश्वर यादव ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल को पशुओं का झुंड गौशाला से बाहर निकल कर बर्बाद कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी वाल फेंसिंग व्यवस्था नहीं करवा रहे हैं किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। इस सम्बन्ध में दांदूपुर गौआश्रय केंद्र के सम्बन्ध में जब पंचायत सचिव विधाधर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी, वहीं दूसरी ओर प्रधान राम किशोर ने कहा कि उन्होंने ब्लाक से लेकर जिले तक सभी अधिकारियों को गौशाला की चहारदीवारी के निर्माण के लिए बाकायदा पत्र देकर निर्माण कार्य कराने की मांग की हैं,

यहां तक कि वाल फेंसिंग व्यवस्था कराने की बावत भी मांग पत्र सौंपा गया है। जहां तक किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने का सवाल है तो वह गलत है गौशाला में रखे गए पशुओं की निगरानी और देखभाल बराबर की जाती है क्योंकि हम स्वयं गौशाला पर ड्यूटी देते हैं ।

इस सम्बन्ध में सिंहपुर ब्लाक के प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी एश्वर्य यादव से उक्त मामले में दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।