🟥मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

किसानों की अनदेखी नहीं की जायेगी बर्दाश्त, भाकियु भानु

मथुरा -बलदेव- भारतीय किसान यूनियन भानु की बैठक नगला लोका में हुई, जिसमें किसानों की बिभिन्न समस्यायों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान, एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्यायों पर गम्भीर नहीं है। किसानों की लगातार अनदेखी कर रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। किसानों की विभिन्न समस्याओं पर प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि जनपद में नहर बम्बा सूखे पड़े हैं, किसान फसलों की सिंचाई के लिए तरस गये तो गर्मियों में पशु पक्षियों तक के लिए पानी की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि नहर बम्बों में जल्द पानी नहीं छोड़ा गया तो भाकियु भानु अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी। श्री तोमर ने कहा कि अभी तक गेंहू क्रय केंद्रों पर कोई व्यवस्था नहीं है, न किसी केंद्र पर कोई स्टाफ है और न बारदाना आदि का कोई इंतजाम किया गया है। किसानों को मात्र 5 से 6 घन्टे बिजली मिल रही है। बिजली अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं, किसानों के साथ अभद्रता करते हैं। नगला लोका, पचावर, गोठा हसनपुर, झरोठा, सैदपुर, गढ़सौली, जादोपुर, बरौली, भूड़ा सहित सैकड़ों गांवों लंबे समय से खारे पानी की समस्या सहित तमाम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं , गढ़सौली सहित तमाम गांवों में पानी की टँकीया सफेद हाथी की तरह खड़ी हैं। लेखपाल किसानों का जमकर शोषण कर रहे हैं। किसानों को आसानी से लोन नहीं मिल रहा है। थानों में किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से नहीं सुना जाता है, बलदेव कैलाश मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है।
बैठक में किसानों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं, और गुलाल लगाकर होली मनायीं। बैठक में जगदीश रावत, श्याम पाल सिंह, रमेश सिकरवार, शकुंतला माहौर, कुंतिभोज रावत, रामफल तोमर, अमरीश चौधरी, बिक्रम चौधरी, कुशलपाल सिंह, राधेलाल सिकरवार, रामगोपाल सिकरवार, सौदान सिंह, गोपाल सिकरवार, खड़ग सिंह, गिर्राज फौजदार, ऐम एल शर्मा, भोला सिकरवार, उदयवीर तोमर, अजयपाल चौधरी, सौनवीर तोमर, खजान सिंह, चंदा, शीशपाल भरंगर आदि ने भी विचार रखे, अध्यक्षता नानिगा सिंह ने की, और संचालन हरेश ठेनुआ ने किया।