🟥देवरिया,
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के 108 वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम महामना परिवार महासंचलनम् एवं भारत माता की महाआरती का आयोजन वसन्त पञ्चमी को।

 

महामना मदन मोहन मालवीय जी की तपोस्थली काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस बसन्त पंचमी और भारत का गणतंत्र दिवस दोनों इस वर्ष 26 जनवरी को एक ही दिन पड़ रहा है।
काशी में विविधता है तो एकता भी दिखाई देती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार द्वारा आयोजित महामना परिवार महासंचलनम् न भूतो न भविष्यति को चरितार्थ कर इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम युग निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

 

 

इस ऐतिहासिक 108वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर श्रीमान मुकुंद जी सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री सूर्यकांत जालान जी प्रतिष्ठित गौ प्रेमी एवं उद्योगपति, सुश्री सुनील डबास जी (2014 पद्मश्री) खेलजगत, वाइस एडमिरल सुनील आनन्द जी परम विशिष्ट सेवा मेडल और नौसेना मेडल जैसे दो राष्ट्रपति पुरस्कारों से सम्मानित , निर्मला एस मौर्य जी पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की पहली महिला कुलपति , एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के हज़ारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 108 प्राणदायिनी वृक्ष का वितरण काशी के 30 नगरों से चिन्हित 108 पर्यावरण मित्र परिवार को दिया जाएगा।

इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमो का भी आयोजन होगा।

✍️रिपोर्ट,,,मृत्युंजयगुप्त,विशारद,देवरिया