गुरु अलख के सान्निध में दुर्गा मंदिर में हो रहा गुप्त नवरात्रि का पाठ

✍️ANA/Arvind Verma

🟥खगड़िया(बिहार)। गुरु अलख के सन्निध में श्री श्री 108 अष्टादश भुजेश्वरी दुर्गा मंदिर में गुप्त नवरात्रि के पंचमी तिथि को सरस्वती पूजन के रुप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से काशी (वाराणसी) के ज्योतिषी आचार्य

 

 

 

दिव्यांश उपस्थित रहे। भक्तजनों का तांता लगा रहा। मौके पर आचार्य दिव्यांश ने मीडिया से कहा माघ मास के शुक्ल पक्ष में गुप्त नवरात्रि के पंचमी तिथि को हर वर्ष बसंत पंचमी के रुप में मनाया जाता है। इसी दिन से बसंत ऋतु का प्रारंभ और शरद ऋतु का समापन होता है। उक्त अवसर पर उपस्थित सभी भक्तजनों को काशी के पंडित दिव्यांश ने आशीर्वचन भी दिया और कहा माता दुर्गा का दर्शन कर मनवांछित फल पाएं।