🔴काशी वाराणसी काशी कविता मंच वाराणसी पटल शीघ्र ही हर राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय पटल की ओर बढ़ रहा है यह पटल विश्वव्यापी पटल बनने की राह पर आगे बढ़ चुका है दैनिक सृजन के अलावा बाल सृजन बाल गतिविधियां बाल प्रश्नोत्तरी सेमिनार काव्य पाठ प्रतियोगिताएं इस पटल की शान को बढ़ा रहा है। गरीब बच्चों को ऑनलाइन नवोदय विद्यालय की कक्षा आओ अंग्रेजी सीखें ,आओ संस्कृत सीखें आदि कार्यक्रम लगातार होने से इस पटल की गरिमा बढ़ रही है पटल के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पटल विस्तारक श्रीमती साधना मिश्रा विंध्य जी का कहना है कि इससे जुड़े हुए प्रत्येक प्रतिभागी किस पटल को अपने अपना परिवार मानते हुए दिन रात मेहनत कर रहे हैं पटल की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ प चौधरी जी का मानना है कि या पटल हम सभी क परिवार से भी बढ़ करके पटेल की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रज्ञा सिंह का मानना है कि इस पटल पर होने वाले कार्यों का संकलन कर देश विदेश में भेजा जाए तथा सभी के सृजन को सबके सम्मुख ला करके उसकी उत्कृष्टता को बढ़ाने का भरपूर प्रयास किया जाए ।आप सभी का धन्यवाद देते हुए हम अवगत कराना चाहते हैं कि काशी कविता मंच दुनिया का सबसे विशालतम मंच बने इसी आशा और आकांक्षा के साथ सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं ।सावन माह में काशी कविता मंच को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में प्रमुख सहयोगी के रूप में महेश प्रसाद शर्मा, विनीता सिंह प्रतीक्षा जुगल किशोर त्रिपाठी, सीमा त्रिपाठी डॉ दीप्ति अर्चना ओझा आदि का सहयोग काबिले तारीफ है।