वाराणसी! काशी कविता मंच वाराणसी द्वारा संकलित पुस्तक बनारस का लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के महामंत्री आदरणीय अशोक चौरसिया जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ! पटल के संयोजक श्री मिथिलेश कुमार सिंह ने आदरणीय चौरसिया जी से शिष्टाचार मुलाकात की व बेसिक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया ।स्कूल चलो अभियान, अत्यधिक नामांकन उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था और संचालन आदि विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की तथा बनारस के विकास मॉडल के संबंध में चर्चा भी की । आदरणीय चौरसिया जी ने बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी के शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए स्पष्ट रूप से बताया कि आगे आने वाले दिनों में भी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमें आगे बढ़ना है । शिक्षा की मुख्यधारा में सभी बच्चों को लाना हमारा कर्तव्य है और इसमें हम सभी को एकजुट होकर के कार्य करना है तभी यह सफलता हम हासिल कर सकते हैं। काशी कविता मंच की *बनारस* संकलन की सराहना की तथा यह भी बताया कि यह अच्छी पुस्तक है जिसे पढ़ने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस संकलन में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वालों में रीता सिंह वाराणसी, अर्चना ओझा, डाॅ0

प्रीति चौधरी बुलंदशहर, बबीता यादव गौतम बुद्धनगर, नेहा द्विवेदी वाराणसी, महेश प्रसाद शर्मा मध्य प्रदेश ,रवेन्द्र
पाल सिंह रसिक मथुरा, उषा रानी मेरठ आदि है।