🔴वाराणसी / काशी कविता मंच वाराणसी में संस्कृत शिक्षण संवाद व संभाषण शिविर पटल पर 23मई 2022 से 27मई 2022 तक शाम 5 बजे से ऑनलाइन का शानदार आयोजन’ किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय डॉ अर्चना कुमारी जी ने श्री गणेश जी और मां शारदे का छायाचित्र प्रतिस्थापित किया और छायाचित्र पर माल्यार्पण किया व साथ ही मिथिलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। आ.पल्लवी शर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज में सरस्वती मां की वंदना गाकर कार्यक्रम का आरंभ किया। आ.रचना सिंह वानिया ने सुन्दर स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि डॉ अर्चना कुमारी, विशिष्ट अतिथि रेनु सिंह दिल्ली जी का स्वागत किया
मुख्य अतिथि श्री डॉ अर्चना कुमारी ने अपना मार्गदर्शक उद्बोधन प्रस्तुत किया।
महेश प्रसाद शर्मा, डॉ भावना जैन तूलिका रस्तोगी, और उषा रानी ने मंच का बेहतरीन संचालन कर शिवर में समां बांध कर रखा। विशिष्ट जनों के उद्बोधन के उपरांत शिवर का शुभारंभ हुआ। करीब 30 बच्चों के पहले दिन शिवर का आनंद लिया शिक्षक रंजन कुमार पाठक जी प्रत्याहार का सामान्य परिचय एवं वर्णो सिखाया इसी बीच कुछ सदस्य गण उपस्थित रहे बबिता यादव गौतम बुद्धनगर, महेश प्रसाद शर्मा बरेली मध्य प्रदेश, डॉ प्रीति चौधरी बुलंदशहर।