*वाराणसी जनपद के पा़ँच चेहरे सम्मिलित*।

*मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ के चेहरे भी सम्मिलित* *

🔴वाराणसी। काशी कविता मंच वाराणसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने काशी कविता मंच के बढ़ते हुए आयाम को देखते हुए टीम- 11 की स्थापना किया है। जो पटल
पर होने वाले विविध प्रकार के कार्यक्रमों में निर्णय लेने व अधिक से अधिक प्रचार के माध्यम से सामान्य जनमानस तक उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। आपको बताते चलें कि विगत 1 वर्ष में काशी कविता मंच ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की ओर कदम बढ़ा दिया है। दैनिक सृजन ,नवाचार , संस्कृत शिक्षण , आओ अंग्रेजी सीखे कार्यशाला, पर्यावरण हरित मित्र अभियान, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तैयारी, शिक्षक पात्रता परीक्षा तैयारी साहित्यकार जन्मोत्सव और काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम व निश्चित रूपरेखा के अनुसार करता है। इस पटल पर लगभग 1800 से 2000 सदस्य जुड़े हुए हैं ! जिसका अपना एक कुटुम एप भी स्थापित है। सदस्य इस ऐप के माध्यम से भी अपनी गतिविधियों का संचार कर रहे हैं और कड़ी मेहनत की बदौलत 11 सदस्य इस पटल पर टीम- 11 का हिस्सा बने हैं। जिसमें मुख्य रुप से से बुलंदशहर की डॉक्टर प्रीति चौधरी, मध्य प्रदेश के महेश प्रसाद शर्मा ,वाराणसी की डॉ सुधा जोशी, मेरठ की उषा रानी गाजियाबाद की अंजू सैनी, वाराणसी की अर्चना ओझा, वाराणसी की कुमुद, छत्तीसगढ़ की अंजना सिन्हा ,नोएडा की विनीता सिंह और वाराणसी की स्मृति दीक्षित व मिथिलेश कुमार सिंह ने में अपना स्थान बनाया है।
चयनित सभी सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भूरी भूरी प्रशंसा करती है तथा यह आशा करती है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा पूर्ण ढंग से करेंगे। जिससे इस पटल के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।,