🔴वाराणसी । काशी कविता मंच ने एक लक्ष्य ठान रखा है कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले नवोदय विद्यालय की तैयारी कर रहे बच्चों को सफल कराना ही इस मंच का प्रमुख उद्देश्य है गरीब बच्चों के जीवन में आशा का संचार करने और उन्हें उनके लक्ष्य प्राप्त कराने में सहयोगी सामग्रियों के साथ-साथ उन्हें दैनिक ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से शिक्षित करने का संकल्प के साथ यह मंच दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है इसमें सहयोग करने वाले समस्त सहयोगीगण तन -मन- धन के साथ समर्पित होकर के इस पटल पर शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं काशी कविता मंच बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य बोर्ड के सभी छात्रों सहयोगियों शिक्षक / शिक्षिकाओं से आग्रह करता है कि आप लोग बच्चों की पढ़ाई से संबंधित होने वाली कक्षाओं में अवश्य जुड़े और उन्हें प्रोत्साहित करें अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ करके काशी कविता मंच के माध्यम से बच्चों के सपने को साकार करें। काशी कविता मंच पटल के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि इस पटल जुड़े हुए समस्त प्रतिभागी बहुत ही तन्मयता और लगन के साथ इस पटल के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं और आगे आने वाले दिनों में भी अन्य गतिविधि आधारित शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना बन रही है। मुख्य रूप से इसमें सहयोग करने वाले महेश प्रसाद शर्मा, अंजू सैनी डॉ प्रीति चौधरी, सुनीता जौहरी, पुष्पा त्रिपाठी ,देशना मिश्रा, विनीता सिंह आरुषि विजय मेहंदी आदि प्रमुख हैं ।सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद इन गरीब बच्चों की शिक्षा में आप अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं।