✍️संसार पाठक

🔴मीरजापुर – 31 जुलाई 2022 को 2589 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2589 वें दिन के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में श्रवण मास में रोटरी क्लब ऑफ मीरजापुर गौरव द्वारा आयोजित बृहद कावरिया शिविर,जमुई,मड़िहान,मीरजापुर के क्रम में धुरकर नदी पर रोटरी क्लब मीरजापुर के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ सेवा करने के पश्चात जमुई के वरिष्ठ समाज सेवी राजेन्द्र सिंह, जमुई उत्तरपुर के आवासीय परिसर में औषधीय पौध गुग्गुल,इन्सुलिन,हड़जोड़,सतावर, सजावटी पौध रेन लिली रेड, सुगन्धित पौध रजनीगंधा का रोपण राजेन्द्र सिंह व रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के लोगो के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
साथ ही घर से आने के पूर्व अपने आवासीय परिसर जे.पी.पुरम , पटेल नगर, मीरजापुर के गमले में रेन लिली, पिंक का रोपण अनन्या सिंह के सहयोग से किया था।
पौध रोपण के समय राजेन्द्र सिंह,राज बहादुर सिंह, संजय गुप्ता,अखिलेश सिंह ,संदीप गोयल,डॉ. सुकुमार बागची,दीपक कुशवाहा,हिमांशु जायसवाल,शुभम अग्रवाल,विकाश गौड़ व अन्यलोग साथ मे थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।