प्रयागराज नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सिविल डिफेंस के ब्रान्ड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी श्रावण मास मे दारागंज दशाश्वमेध घाट आने वाले कावरियो बोल बम के नारा लगाते हुये जल भर कर बाबा भोलेनाथ के उपर जल चढाने के लिए लम्बी पैदल यात्रा करते है वही दुकानजी पॉलिथिन के प्रती घूम घूम कर स्लोगन लिखे परिधान पहन कर पर्यावरण को बचाए रखने के लिये पॉलिथिन का इस्तेमाल न करे न दूसरे को करने दे बरसात मे जगह जगह पानी भरने नाली सिवर जाम करने का ये पॉलिथिन नासूर बन गया है कभी न नष्ट होने बाली पॉलिथिन हमारे आपके स्वास्थ्य के उपर भी नयी नयी बिमारी दे रही है हमे आपको आगे आने वाली पीढी को शुद्ध वायू देने के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलिथिन हटाना है स्वास्थ्य को बचाना है अब हमे जागने की जरूरत है उसके स्थान पर कागज के ठोगे कपडे के थैले कागज के कप ग्लास का प्रयोग करे तभी हमारा शहर साफ स्वच्छ स्वस्थ युक्त रहेगा