कमल कुमार गुप्ता,

अररिया ( बिहार )

नरपतगंज प्रखंड के पथराहा पंचायत अंतर्गत हरिपुर घूरना में काली पूजा के अवसर पर डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवी ऐदनाथ झा ने फीता काटकर तथा काली मंदिर में माता की पूजा अर्चना करके किया ।

जानकारी देते हुए डिजनीलैंड मेला संचालक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि हरिपुर घुरना में अबतक का सबसे बड़ा मेला का आयोजन किया गया है।यह मेला आगामी 7 दिसंबर तक चलता रहेगा । मेले में कई मनोरंजक खेलों से लेकर, निशानेबाजी, नौका चालान, टांय ट्रेन, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, मिक्की माउस, टोरा टोरा, बड़ा झूला सहित कई अन्य मनोरंजक सामान लाए गए है ।

मेला संचालक पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि पूजा के दौरान इस तरह के मनोरंजक आयोजनों से लोगों का उत्साह बढ़ता है और डिजनी लैंड मेला इसमें सफल रहा है। मेले में राम झूला ,मौत का कुआं ,जादू का खेल ,मीना बाजार ,चाट पकौड़ा , बनारसी भूजा, खिलौने की दुकान आदि आकर्षण का केंद्र हो गया है । प्रतिदिन हजारों दर्शक मेला आकर आनंद लेते है ।

डिजनीलैंड मेला आसपास के कई क्षेत्रों मे आकर्षण का केन्द्र बन गया है । इस मेले में शारदानंद झा ,सुनील झा , प्रवीण झा , राहुल झा ,अमोल झा ,शंकर झा , रोहित झा, सहित दर्जनों व्यक्ति सुचारू रूप से चलाने मे सहयोग कर रहे है ।