🛑जिला मिर्ज़ापुर चुनार तहसील अंतर्गत ग्राम सभा भोरमार माफी के पाठक निवास प्रांगण में बाल ज्योति काली पूजा समिति द्वारा काली पूजा के आयोजन में दूरदराज से लोग संध्या आरती में शामिल होकर मां का दर्शन कर निहाल हुए ,ढोल ताशे के साथ मां की भव्य आरती देखकर मां की छवि को अपने हृदय में बसाते हुए भक्तों के अंदर एक अलग उत्साह देखने को मिला वही लोक गायक फूल चंद्र शर्मा व उनके साथियों ने मां की शक्ति का वर्णन करते हुए उनके नौ रूपों का वर्णन किया और महाकाली के चरित्र का गीत के माध्यम से वर्णन करते हुए वीर रस का बिरहा के साथ लोगों का मनोरंजन किया आल्हा- उदल की कहानी, वीर लोरिक की कहानी, मां कालिका के शक्ति का वर्णन, प्रभु श्री राम के घर वापसी एवं दीपावली के महत्व पर लोकगीत के साथ लोगों को अपनी ओर मोह लिया वही आरती के मुख्य यजमान पूर्व मंडल अध्यक्ष बी जे पी सुमित जयसवाल प्रबंधक पद्मा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज ने गायक कलाकारों का सम्मान किया आरती में मुख्य रूप से शुभी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश द्विवेदी, अरोमा पैथ के संचालक संतोष विश्वकर्मा दिलकश म्यूजिक कंपनी के गायक कलाकार दिव्यांश विश्वकर्मा, कैलाश स्टूडियो के प्रोपराइटर सूर्यकांत प्रजापति, राहुल डीजे साउंड के व्यवस्थापक राहुल (मोदी) ,मिथिलेश पाठक, विद्यासागर विश्वकर्मा सहित तमाम दूरदराज से मां के दरबार में चरण वंदना हेतु उपस्थित हुए साथ ही महा प्रसाद का लाभ लिए उक्त अवसर पर विजय नारायण पाठक, दीनानाथ पाठक, संसार पाठक व कमेटी के बालक मौसम पाठक, विवेक पाठक, प्रतीक पाठक, अश्वनी द्विवेदी ,नीरज दिवेदी, आर्यन उपाध्याय, राघव पाठक, गौतम, आदित्य, आयुष सिंह, सत्येंद्र पांडे सहित इष्ट मित्र व ग्रामवासी उपस्थित रहे।