🟠देवरिया

सागर मध्यप्रदेश में होने वाली प्रति माह दिनांक 27 और 28 की कार्यशाला का समापन 28 फरवरी 2023 को हुआ यह कार्यशाला किसानों को तकनीकी ज्ञान और जैविक मल्टीलेयर खेती का प्रैक्टिकल ज्ञान पहुंचाने के लिए की जाती है ताकि किसान की आय में वृद्धि हो और किसान आत्मनिर्भर बने ।
कार्यशाला में देश भर से किसान भाई बहन एकत्रित हुए और जैविक मल्टीलेयर तकनीक का व्योहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया । कार्यशाला में पधारे उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर महेंद्र भट्ट जी ने किसानों को कहा मिट्टी हमारी मां है , यह बीमार है इसे जैविक खेती से ही ठीक किया जा सकता है ।
अशोक चौरसिया जी ने किसानों को बताया की गाय गोबर ही स्वास्थ की कुंजी है ।
आकाश चौरसिया ने पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला।

🟥रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त, विशारद