🟥देवरिया,
22 जनवरी 2023 से सागर मध्यप्रदेश में 5 दिवसीय आवासीय प्रैक्टिकल मल्टीलेयर कृषि कार्यशाला प्रारंभ ।
कार्यशाला का शुभारंभ तमिलनाडु और कर्नाटक के किसान बहनों ने दीप प्रज्वलन करके किया ।
कार्यशाला में देश भर से किसान हिस्सा ले रहे हैं।
26 जनवरी तक चलने वाली कार्यशाला के पहले दिन कृषि के अलग अलग मॉडलों का ब्यावहारिक ज्ञान अर्जन हेतु, फार्म पर उगाई जा रही काली, सफेद और पीली हल्दी के गुण,उत्पादन और बाजार की जानकारी हासिल की ।

 

 

 

कार्यशाला में किसान परम्परागत खेती के ढांचा को समझेंगे एवम् खेती को आत्मनिर्भार बनाने के लिए अलग अलग तकनीक को सीखेंगे।
उक्त जानकारी आकाश चौरसिया ,प्राकृतिक, जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश ने दी ।

✍️रिपोर्ट,,,मृत्युंजय गुप्त, विशारद देवरिया