🔴वाराणसी

चोलापुर-केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद चंदौली डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जगदीश पुर शक्ति केंद्र के पुर्व शक्ति केंद्र संयोजक स्वं उदय लाल मौर्य की विधवा पत्नी के अनुरोध पर स्व. उदय लाल मौर्य के घर पर सांसद निधि से हैण्ड पम्प लगवा कर पेयजल की किल्लत से जूझ रहे परिवार को राहत दी। हालांकि हैण्ड पम्प के रूप में भले ही लोगों को यह पहल एक छोटी सी सुविधा के रूप में दिख रही है लेकिन उस परिवार के लिए इस भीषण गर्मी में किसी वरदान से कम नहीं है। केन्द्रीय मंत्री डॉ पाण्डेय जी की पहचान उनके और कार्यकर्ताओं के बीच में सीधे सम्पर्क के रूप में जानी जाती है जिसका परिणाम स्वरूप आपने बीते कई दशकों से पुर्वांचल की राजनीति में एक नया आयाम स्थापित किया है।आज उस कड़ी को और भी शसक्त करते हुए डॉ पाण्डेय जी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ता परिवार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता,समर्पण एवं संवेदनशीता को प्रमाणित किया। वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्रों में प्रायः देखा जाता रहा है कि किसी की मृत्यु हो जाने के बाद आम जन तक कुछ दिनों तक शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित कर देते हैं तथा समय बीतते बीतते उसकी याद ही रह जाती है लेकिन डॉ पाण्डेय जी ने विगत वर्ष कोरोना महामारी का शिकार हुए स्वर्गीय उदय लाल मौर्य के परिवार के सुख दुख से स्वयं को जोड़कर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को खुश होने का एक अवसर दिया है।इस क्रम में स्वं उदय लाल मौर्य की विधवा पत्नी ने केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद चंदौली माननीय डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी को देव पुरुष बताते हुए धन्यवाद दिया तथा कहा कि एक बार कहने पर हमारे घर पर हैण्डपम्प लगा है मंत्री जी का हृदय बहुत बड़ा है गरीबों का ध्यान रखने वाले ऐसे नेता को भगवान लम्बी उमर दे वही स्थानीय पदाधिकारी राजभर ने कहा कि माननीय मंत्री जी के निर्देश पर हैण्ड पम्प ऐसे जगह लगाया गया है जिससे इस परिवार के साथ ही आस पड़ोस एवं राहगीर भी पानी पी सकते हैं। माननीय मंत्री जी को धन्यवाद देते हुए राजभर ने कहा कि इस छोटी सी पहल का समाज में बड़ा संदेश गया है।जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र ने बताया कि हालांकि वाराणसी जनपद में हर घर नल हर घर जल योजना से प्रत्येक घर को 2024 तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए वर्तमान समय में हैण्डपम्प की प्रासंगिकता कम हो गयी है लेकिन स्व.उदय लाल मौर्य के परिजनों के आग्रह को आदेश के रूप में स्वीकार करते हुए डॉ पाण्डेय जी ने हैण्ड पम्प लगवाया है।