✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया। एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार अपने विकास कार्यों के बदौलत
देवरिया- कसया कोआपरेटिव बैंक के चुनाव में सभी दस सीटो पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है जबकि सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। कोऑपरेटिव चुनावो के प्रभारी रहे श्री सिंह ने कहा की कोआपरेटिव चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की एकतरफा जीत पार्टी के कुशल रणनीति और भाजपा कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम के बल पर मिली है। चुनाव में समितियों के डेलीगेट चुनाव से लेकर डायरेक्टर के चुनाव तक होमवर्क किया गया। समितियों के चुनाव में भाजपा के डेलीगेट सबसे अ​धिक रहे। इस कारण डायरेक्टर की सभी 10 सीटे भाजपा उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेगा। सपा शासन में दिवंगत मुलायम परिवार ने कोआपरेटिव पर कब्जा कर लिया था। सहकारी बैंको को डुबोने में इस परिवार के सदस्यों का योगदान रहा। पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी भी सहकारिता को उबारने का काम नहीं किया अपने फायदे के लिए सहकारिता का इस्तेमाल किया और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का कार्य किया है। भाजपा सहकारिता को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के साथ किसानों को फायदा पहुचाने का कार्य कर रही है।