⭕जी पी दुबे
संवाददाता
9721071175

⭕बस्ती 2 अगस्त ह्ररैया
उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने लापरवाह लेखपाल पर की बड़ी कार्यवाई |
लेखपाल रविराज चौधरी क्षेत्र संख्या 353 रखियां को विभागीय कार्य में लापरवाही बरतना, फोन हमेशा बंद रखना या कॉल स्वीकार न करना तथा क्षेत्र से लगातार अनुपस्थित रहने पर
को निलंबित कर दिया |

जनता की समस्या के प्रति उदासीन फोन सदैव बंद रखना,तहसील मे बिना सूचना के गायब रहने जैसे आरोपो के बाद उनको निलंबित करते हुए हर्रैया भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया |
उप जिलाधिकारी गुलाबचंद का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।