मथुरा
रिपोर्ट – सत्येंद्र यादव

मथुरा गोवर्धन। ब्लॉक के सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में एससी एसटी एक्ट से पीड़ित लोगों से राजीनामा के नाम पर कांग्रेस नेता द्वारा मांगी गई चौथ का मुद्दा जोर शोर से अधिकारियों के समक्ष रखा गया। पीड़ितों ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ चौथ बसूली का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र ने सीओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान को प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
ज्ञात रहे कि विगत माह पूर्व संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी। इस पर कांग्रेस नेता विनोद आर्य ने दिनेश कौशिक पुत्र श्याम सुंदर, धीरज कौशिक, केतन, भूरा पहलवान, कन्हैया शर्मा आदि लोगों के खिलाफ गोवर्धन थाने में जाति सूचक शब्द, महापुरुषों पर आपत्ति जनक टिप्पणी के आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि विनोद आर्य ने कुछ दिन बाद भूरा पहलवान से फोन पर सम्पर्क किया और मुकदमा में राजीनामा के नाम पर एक लाख रुपये और फिर 60 हज़ार रुपये देने की मांग की। इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चौथ मांगने के आरोप में शनिवार को धीरज कौशिक, केतन, श्रेयस आदि लोगो ने तहसील दिवस में एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र ने सीओ धर्मेंद्र चौहान को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।