🟥जिला कांग्रेस कमेटी-देवरिया।*

बरहज।आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर आयोजित प्रेसवार्ता में विधान सभा बरहज के कांग्रेस प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि आज से लगभग 32 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी।उसके बाद भाजपा, बसपा और सपा की चार -चार बार सरकार बनी।वर्तमान में भी देश व प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं। भाजपा ने चुनाव में सत्ता के लिए सबका साथ- सबका विकास का जो नारा दिया वह सिर्फ एक जुमला साबित हुआ।यह नारा भाजपा के लिए सिर्फ प्रचार का माध्यम है जिसका वास्तविकता से कुछ लेना – देना नहीं है और उत्तर प्रदेश का जनमानस इस नारे से खुद को ठगा महसूस कर रहा है। श्री गिरि ने कहा कि पिछली सरकारों में अब तक बरहज का जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हुआ। क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बदहाल है।आज से 35 वर्ष पूर्व जिन सड़कों का निर्माण हुआ था उनका अनुरक्षण न होने से इन सड़कों की दशा दयनीय हो चुकी है।व्यापक कमीशनखोरी के चलते सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होता है।बरहज से सोनूघाट की सड़क पिछले 20 वर्षों से बनती रही लेकिन बन न सकी।यह सड़क करूअना तक आकर ध्वस्त हो जाती है।इस सड़क को राज्य सड़क निर्माण निधि से फोरलेन कभी बन जाना चाहिए था लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।बरहज करूअना ,बेलड़ाड कठिनाइया मार्ग एवं पैना चेरो मार्ग मेरी सूची में है जिसे मानक के अनुसार बनवाया जायेगा। विधान सभा क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उच्चीकृत करके इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा सकता था लेकिन इसे भी नहीं किया गया जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए देवरिया से गोरखपुर तक भटकना पड़ता है। क्षेत्र में बिजली की समस्या पर बोलते हुए श्री गिरि ने कहा कि बरहज के लिए प्रस्तावित 132 के.वी.ए.का विद्युत सब स्टेशन का निर्माण अब तक हो जाना चाहिए था।जिससे क्षेत्र को व्यापक बिजली कटौती से निजात मिलती और बरहज शहर में 24 घंटे बिजली सप्लाई होती लेकिन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते आज भी यहाँ बिजली की विकट समस्या खड़ी है जिससे निजात दिलाना है।बरहज औद्योगिक नगरी रही है यहाँ विकास की बहुत संभावनाएं हैं।यहाँ की जनता बहुत सीधा व भोली – भाली है जिनकी भोलेपन का फायदा जनप्रतिनिधियों ने उठाया।क्षेत्र के पढ़े -लिखे नौजवान आज भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगार हैं।महंगाई से हर कोई परेशान है।अब तक क्षेत्र के बड़े गाँवों भलुअनी, पैना और भागलपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिल जाना चाहिए था लेकिन भाजपा, बसपा और सपा सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।श्री गिरि ने आगे कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जनता का एक बार आशीर्वाद चाहिए।हम विश्वास दिलाते हैं कि लोगों को निराश नहीं होना पड़ेगा।आज भी विधान सभा क्षेत्र के 90 फीसदी गाँवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है।जबकि प्रत्येक गांव में जल निगम की जल -जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में निःशुल्क पेयजल को पहुंचाया जाना चाहिए।कांग्रेस ने मुझे जनता के बीच भेजा है मैं जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता हूँ।मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र का कायाकल्प करूँगा।