🟥अयोध्या
कई दिन बीतने के बाद भी छात्रा के मौत की गुत्थी उलझी
एसआईटी ने पुतले से किया रीक्रिएशन, पड़ताल जारी
अयोध्या । शहर से बाहर स्थित सनबीम स्कूल के पास मंगलवार को अजीब सा सन्नाटा था। हर आदमी खामोश था, आंखें नम थीं और हृदय में घटना को लेकर आक्रोश था। पुलिस अफसर, एसआईटी सहित फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में वारदात का रिक्रिएशन हो रहा था। लेकिन हर कोई इस रिक्रिएसन को देखकर सहम रहा था।
वजह भी स्पष्ट थी जिलेे ने एक मासूम छात्रा को खो दिया है। कई दिन बीत जाने के बाद भी वारदात अनसुलझी पहेली बनी हुई है। ऐसे में इस वारदात का गम हर एक के दिल में अपनी जगह बना चुका है। बीते शुक्रवार की सुबह अपने परिजनों को बता कर सनबीम स्कूल गई छात्रा की असमय मौत हो गयी, जिसकी गुत्थी अभी तक अनसुलझी है। प्राथमिकी दर्ज हो गई है, पूछताछ भी जारी है। शव का पोस्टमार्टम हो चुका है तो सर्विलांस की टीम पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिल सकी। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज की ओर से एसआईटी के गठन के लिए मुख्यालय और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया। वारदात की गंभीरता का ही परिणाम है कि सोमवार की शाम एक टीम अयोध्या पहुंच गई और उसने मंगलवार को जांच पड़ताल शुरू की। सुबह से ही गहमागहमी का माहौल था। दोपहर लगभग 2:30 बजे के बाद टीम सनबीम स्कूल की सबसे ऊपर की तीसरी मंजिल पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। यह ह्रदय विदारक घटना हर किसी के दिल में दर्द बनकर उभर रही थी। वास्तव में रीक्रिएशन चल रहा था, लेकिन हर दिल सहमा हुआ था। मासूम के साथ हुई घटना की कल्पना मात्र से ही सभी का कलेजा फट रहा था। सभी दुखी और स्तब्ध थे। फिलहाल टीम ने अपने अंदाज में पुतले को नीचे फेंक कर रीक्रिएशन किया और मौत की वास्तविक वजह जानने की कोशिश की। दरअसल, रीक्रिएशन की वजह इस वजह से पड़ी है क्योंकि छात्रा जिस जगह पर गिरी थी वह सामान्य तौर पर छत से गिरने से अधिक दूरी है तो वारदात के दिन छात्रा के प्रधानाचार्य कक्ष से निकलने और छत से गिरने के बीच के कई सीसीटीवी फुटेज गायब हैं। ऐसे में कई ऐसे सवाल हैं जो अनुत्तरित हैं। फिलहाल पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है और अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बस इतना ही कहा कि जांच जारी है और जल्द ही वारदात का खुलासा हो जाएगा। दूसरी ओर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के अनुसार बिसरा रिपोर्ट में छात्रा के साथ बलात्कार के घटना की पुष्टि नहीं हुई है। बाबजूद इसके इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया गया है और अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जिससे वास्तविकता का पता चल सके।

✍️विवेकानन्द पाण्डेय, अयोध्या