⭕।उमानाथ यादव-

🛑रायबरेली- शुक्रवार को जनपद के डलमऊ तहसील अंतर्गत मकनपुर गंगा तट के किनारे स्थित खड़ेश्वरी आश्रम में गंगा महोत्सव एवं कवि सम्मेलन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें कार्यक्रम के आयोजन खंडेश्वरी आश्रम के महंत कृष्ण बिहारी एवं खडेश्वरी आश्रम के मठाधीश ठाकुर जी बाबा के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बच्चों द्वारा गीत संगीत के साथ प्रश्नोत्तरी के भी कार्यक्रम आयोजित किए गए

इसके अलावा गंगा महोत्सव की शुभ अवसर पर बड़ा मठ के समीप गंगा पूजन का आयोजन किया गया इसमें गंगा मैया की जयकार के साथ गंगा पूजन का कार्यक्रम राधा कृष्ण स्वामी मठ के मठाधीश स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि एवं स्वामी दिव्यानंद के संयोजन में आयोजित किया गया इसी तरह से शंकर और पार्वती का मनमोहन नृत्य का आयोजन किया गया

जिसको देखकर दर्शक गण मंत्र मुक्त हो गए और इसके उपरांत कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के अलावा गैर जनपद से पधारे कवियों ने बड़ी-बड़ी से अपना काव्य पाठ किया और ऊंचाहार से पधारी डॉक्टर दिव्या दीप्ति ने मानसरोवर की पिक्चर कश्मीर की मुझको अभिलाष इससे कम में सैयां मैं अभिसार नहीं करूंगी गीत गाकर लोगों को हंसने के लिए भाव विभोर कर दिया

इसी तरह से रायबरेली से पधारे वरिष्ठ कवि सतीश कुमार सिंह ने संतानों से ज्यादा जब-जब सुंदरता हो जाएगी शिशुओं से इनके से कामना की जाएगी जब अभिमन्यु मर जाएगा मां जब जब सो जाएगी गीत को गंभीरता के साथ दर्शकों ने सुना इसी प्रकार से फतेहपुर से पधारे कवि डब्लू सिंह चौहान ने सब में रंग दिखाएंगे अपने-अपने टूटे गम मेरे सब सपने के साथ लोगों को भाव विभोर कर दिया। इसी तरह से गंगा

महोत्सव एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम में राकेश कुमार पांडे युवराज सिंह आनंद प्रकाश त्रिवेदी हीरामणि शुक्ला विनय कुमार सिंह राकेश श्रीवास्तव शशि शैलेंद्र गुलशन निर्मल श्रीवास्तव दीपेंद्र तन्हा रामकुमार सिंह पागल सहित बड़ी संख्या में खड़ेश्वरी आश्रम के कार्यकर्ता का मौके पर उपस्थित थे