प्रयागराज / पौष पूर्णिमा के अवसर पर माघमेला मे कल्पवासियो का आना सुरू वही स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी दंडी बाडा खाक चौक रामानुजन संन्त महात्मा के पंडालो मे जाकर लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे है बढ रहे कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन जरूर लगाये और सभी मास्क का प्रयोग अवश्य करे जिससे पूरा मेला छेत्र कोरोना से मुक्त रहे आपके सुविधा के लिये जगह-जगह कैम्प लगाये गये है कोरोना परिधान पहनकर पूरे मेला छेत्र मे घूम घूम कर लोगों से अपील कर रहे हैं की मेला प्राधिकरण नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का गाईड लाईनो का पालन करे जिससे बढ रहे ओमीक्रोन कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके साथ ही महिने भर चलने वाले ईस मेला को कोरोना मुक्त बनाये रखने के लिए आप सभी अपना सहयोग प्रदान करें और माघमेला को सकुशल सम्पन्न कराये मेला प्राधिकरण पूरे छेत्र मे हर कैम्प पंडालों में सेनेटाईजेशन करने और मास्क वितरण कर लोगों से अपील कर रही की दो गज की दुरी मास्क है जरूरी वही दुकानजी माईक द्वारा लोगों को जागरूक करने मे लगे है