🟥वाराणसी

मिर्जामुराद:सन्मार्ग/- स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे गाँव मे बीते दो दिनों पूर्व खेत मे काम कर रही पत्नी कलावती 50 वर्ष को पति रणजीत पटेल द्वारा फावड़े से मारकर हत्या कर दिया गया था

और आनन फानन में बेटे सहित भाई के साथ मिलकर पत्नी के शव का कछवा के बरैनी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया,हत्या की सूचना मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस सहित एडीसीपी गोमती जोन,एसीपी राजातालाब घटना स्थल पहुँच जाँच पड़ताल की थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका के भाई गनेश पटेल निवासी ग्राम चिलबिला थाना बड़ागाँव द्वारा थाना मिर्जामुराद पर बहन कलावती देवी की उनके पति द्वारा फावड़ा से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था,

मामले के खुलासा व आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन सर्वडन टी द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मिर्जामुराद को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था।मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा ग्राम पुरे थाना मिर्जामुराद में फावड़े से हत्या कर शव को छिपाने वाले फरार आरोपी पति रणजीत पटेल उर्फ बिलखू 50 वर्ष,बेटा जुगनू उर्फ अनिरूद्ध पटेल 25 वर्ष,भाई भुलई उर्फ विरेन्द्र पटेल 45 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी के पास नहर पुलिया से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए पति रणजीत पटेल से पुलिस टीम ने पुछताछ किया गया तो बताया कि खेत में काम करने के दौरान अपनी पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या कर दिया था और पकड़े जाने के भय से अपने बेटे जूगनू व भाई भुलई व मानसिंह के साथ साक्ष्य मिटाने के लियर शव को कछवा के बरैनी घाट पर जला कर अवशेष को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया जिससे मारकर हत्या किया हूँ।

वह सब गन्ने के खेत में छिपाकर रखा हूँ,गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर फावड़ा,खून से सना कपड़ा व घटना में उपयोग बाइक को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।शुक्रवार को डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने हत्यारोपियो को अपने कार्यालय बाबतपुर में मीडिया के सामने पेशकर हत्या से सम्बंधित जानकारी दिया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनन्द कुमार चौरसिया,उप निरीक्षक विजय कुमार यादव,उप निरीक्षक मयंक सिंह,हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार शामिल रहे।